बापू !
तुम जीते जी वही किये
जिन बातों और मूल्यों में
तुम सचमुच में विश्वास किया करते थे ,
जो पथ तुमको उचित लगा और न्यायपरक
भले अकेले हो परंतु तुम उसपर ही चलते रहते थे ।
थे तुम पिता राष्ट्र के जिस वह
जिसकी रग में तुम बहते थे जीवन बनते
रगों में जिनके रुधिर बने तुम थे बहते
उसी पुत्र ने तुमको बदले में
चिरनिद्रा में सो जाने का बस प्रतिकार किया ,
चले गये थे तुम एक अचानक ,
दूर कहीं , और मौन कहीं ,
कलतक जो तेरे पीछे चलते
जो थे तेरे अनुयायायी बनते ,
तुमको लेकर बड़ी बड़ी बातें थे करते
हर बात तुम्हारी सिर आँखों पर,
कहते कितने भाषण थे देते
और कोसते पीट पीट कर छाती अपनी
उनको जिसने की हत्या तेरी , तुमको थी गोली मारी
मगर वही तेरे तथाकथित अनुयायी भी
तेरे ही नाम की टोपी पहने,
कुछ चौरस्तों , गलियों में तेरी मूर्ति खड़ी कर
नाम की तेरे बड़ी दुहाई देते,
करते जोर जोर की भाषणबाजी
बातें करते दीनदलित की ,
सत्य अहिंसा और न्याय की
नाम पर तेरे वोट खरीदें ,
करते रहे निरंतर हत्या , बलात्कार
प्रति-पल , प्रतिदिन , और निरंतर
तेरे सिद्धांतों की , तेरे सदाचरणों को
सौदाई बन करके , लोभी भ्रष्टाचारी बन करके ।
सात दसक होने को आये तेरे महाप्रयाण के बापू
मगर तुम्हारे सिद्धांतो ,मूल्यों , आचरणों का
जारी है हत्या , मर्दन
तेरे ही संतानों के हाथों
रोज तुम्हारी आत्मा का गला दबाया जाता है
तेरी ही पूजा के मिथ्या आडंबर में !
देख आज यह मन रोता है
कि कितने मेघनाद और रावण जश्न मनाते , उत्सव करते
वहीं रोज तुम प्रतिपल मरते ,
कितनी मृत्यु मरे हो बापू !
कब तक मृत्यु सहोगे बापू !
- देवेंद्र
Saturday, August 8, 2015
कब तक मृत्यु सहोगे बापू !
लेबल:
भारत,
महात्मा गाँधी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment