Showing posts with label बीती बातें. Show all posts
Showing posts with label बीती बातें. Show all posts

Friday, July 26, 2013

बीती बातें बीत चुकी हैं........

विगत विचारों की वन वीथि , उनमें भटका मन खोया सा 


बीती बातें बीत चुकी हैं , उनको लेकर क्या सिर धुनना ।
मन माला जो टूटी बिखरी, चुनकर दाने पुनः पिरोना ।१।


सुस्ता लो पर रुको नहीं तुम , चलते रहना ही जीवन है ।   
तेज समय की गति आज मुश्किल जो है वह कल आसाँ है।२।

  
उदित हुआ जो अस्त हुआ है, दुनिया है बस आना जाना ।
एक प्रेम स्थाई  रहता , बाकी तो बस पाना खोना ।३|


सारे सुख हैं अपने भीतर , बाहर से  दुःख पर क्या रोना ।
जब है अपना हृदय समागम,क्या कहना और क्या है सुनना।४|


कुछ  बातें दिल को चुभ जातीं मन  को भारी ठेस पहुँचती ।
वक़्त लगाता  मरहम इनपर, बीती बात कहानी बनती ।५|


आप करो जो कर सकते हो, होना जो है कहाँ टला है !
हो मनमाफिक बहुत भला है, ना-मन-माफिक और भला है ।६|