Showing posts with label मनुजता. Show all posts
Showing posts with label मनुजता. Show all posts
Thursday, July 31, 2014
Wednesday, September 4, 2013
दीप बन जलते रहो तुम
है अँधेरा गहन कितना ,
दीप बन जलते रहो तुम ।
पतझड़ों के दौर हों पर ,
पुष्प बन खिलते रहो तुम ।१।
कौन कहता है गगन का
विस्तार होता है असीमित ?
हौसला ग़र पास हो तो ,
नाप सकते छोर हो तुम ।२।
क्या असंभव, कल्पना क्या ?
कहते किसे दिन में सितारे ?
जो भी सोचो, घटित हो वह,
सोचकर देखो स्वयं तुम ।३।
कौन कहता आ नहीं
सकते धरा पर चाँद तारे ?
वे सिमटते मुट्ठियों में ,जो
नभ ऊँचाई उठ खड़े तुम ।४।
विस्तार इतना ! लहर कितनी !
गंभीर है अति गर्भ सागर ।
फिर भी जो डुबकी लगाओ,
रत्नमणि निधि पा सको तुम ।५।
श्वेत,श्यामल,देश,मजहब,
भेद कितने , नफरतें सौ ।
जो समझते मनुजता को ,
बंधु जग को मानते तुम ।६।
करतल लकीरों में छिपे हैं,
आगत समय के संकेत हलके ।
पढ़ते हृदय निज चेतना जो
जानते भवितव्यता तुम ।७।
Subscribe to:
Posts (Atom)