चंट गुरु , प्रचंट हैं चेला 
खाते गुड़ बताते ढेला ।
परदे के आगे हरिश्चंद और 
पीछे जारी तिकड़म खेला ।
एक कलंदर चालीस बंदर
राजा बाँटे तिल गुड़धानी ।
हरा समुंदर गोपी चंदर ,
बोल मेरी मछली कितना पानी ?
दस बीस चालीस पचास
साठ पैंसठ सब सत्यानास ।
सरसठ हाथ चमकता धागा 
चोर बन गया है राजा खास ।
राजा सिर पर मफलर बाँधे
जो मुँह खोले आती खाँसी
धाम-धूम और सजीली घोड़ी 
पैदल दूल्हा घुड़चढ़े बराती । 
एडी दुड़ी तिड़ी चौवा चंपा 
सेख सुतेल नापें सौ डंडा ।
तगड़ी चाँप मियाँ जी मारें
दिन भर खेलें गिल्ली-डंडा ।
ए बी सी डी इ एफ जी 
उनसे निकले खंडित जी ।
खंडित जी की ढीली पैंट ,
बिना दाँव के जीतें बाजी ।
 
 
No comments:
Post a Comment