Monday, April 2, 2012

हे राम ! आप महान अतिशय और हृदय उदार थे।



हे राम ! आप महान अतिशय और हृदय उदार थे।।
प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे।।

यह धरा थी संत्रप्त जब दानवी अत्याचार से,
पाप से, पाखंड से, लोभ और  अनाचार से,
निज-बाहुबल से दुष्टदल का नाश करके ,
ताडका, मारीच अगनित राक्षसों को मार करके,
शांति और सौहार्द का वातावरण स्थापित किये थे।
हे राम ! आप महान अतिशय और हृदय-उदार थे ।।
प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे ।1।

विमाता कैकेई के कुआग्रह को सहज धारण किये,
परिवार की सुख शांति खातिर राजपद खाली किये।
पित-बचन पालन के लिये सहर्ष ही वन को गये,
भाइयों से प्रेम अद्भुत, सदा भातृत्वमय जीवन जिये ।
मित्र,भाई और प्रजा, सबके हृदय और प्राण थे।
हे राम ! आप महान अतिसय और हृदय-उदार थे।।
प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे।2।


वरना इतर युग में रहे होते हमारी इस धरा पर ,
राजमद के दंभ में अनगिनत ही अनाचार तत्पर ।
राज्य छीना,छल किया,विष दिया निज भाइयों को ,
बिन लड़े एकसूई नोक जमीन न दी पांडवों को ,
हठवशी उन कौरवों ने सगों से ही महाभारत किये थे।
हे राम ! आप महान अतिशय और हृदय-उदार थे।।
प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे।3।

शुभसंकल्प स्थापित करें प्रभु आप हम सबके हृदय में ,
आचरण शालीन हो शत्रु पर भी मिलती विजय में ,
अशांत तप्त उर शुष्क में शांति की गंगा बहा दें,
विश्व मन को जीतने को प्रेम की सेना सजा दें,  
हे प्राणनाथ करुणानिधान आप शांति अवतार थे ।
हे राम ! आप महान अतिशय और हृदय-उदार थे।।
प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे।4।
  

3 comments:

  1. हे राम ! आप महान अतिसय और हृदय-उदार थे।।
    प्रेम,करुणा,शील,सनेह, दया के आप प्रभु आगार थे।
    बहुत बढ़िया रचना,सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन पोस्ट,....

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद धीरेंद्र जी।

      Delete
  2. हे राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है..

    ReplyDelete